पंजाब में ऐतिहासिक जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने अमृतसर में रोड शो निकाला। इसमें CM फेस भगवंत मान के साथ सभी विधायक मौजूद रहे। अरविंद केजरीवाल ने वोटर्स का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि तुस्सी कमाल कर दित्ता… आई लव यू पंजाब। पूरी दुनिया आपकी बात कर रही है। दुनिया को अब तक भरोसा नहीं हुआ है कि पंजाब में इतना बड़ा इंकलाब आया है।