कुशीनगर हाटा कोतवाली क्षेत्र में अवैध तरीके से संचालित नकली शैंपू फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। अवैध कारोबार से जुड़े तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से लाखों रुपये की कई ब्रांडेड कम्पनियों के नाम के नकली शैंपू बरामद हुए हैं। इस अवैध फैक्ट्री से नकली शैंपू दुकानदारों को अधिक डिस्काउंट की लालच देकर सप्लाई की जाती थी। इनका नेटवर्क कुशीनगर जिले के साथ गोरखपुर, देवरिया जनपद में भी फैला हुआ था। सूत्रों की माने पुलिस बाहर से आये लोगो पर कार्रवाई कर अपनी पीठ थपथपा ली है। बिना किसी लोकल सपोर्ट के कम्पनी का संचालन भी सक के घेरे में है।
पुलिस के मुताबिक नगर पालिका हाटा में नाला के पास एक नकली शैंपू बनाने वाली फैक्ट्री की सूचना मिली। जिसपर कोतवाली हाटा की टीम ने छापेमारी की। जहां भिन्न-भिन्न ब्रांड की नकली शैंपू बनाने वाली फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली शैंपू और बनाने का उपकरण आदि को बरामद किये गये। पुलिस की कार्रवाई में 03 अभियुक्त भी गिरफ्तार किए गए। जिसमें आगरा जनपद के खान्डा थाना बरैन निवासी इकरार खान पुत्र इकबाल खान और नीरज कुमार कुशवा पुत्र निहाल सिंह कुशवा जबकि तीसरा व्यक्ति सामुद्दीन पुत्र मुनौव्वर निवासी बेदई थाना सादाबाद जिला हाथरस को गिरफ्तार किया गया।
शैंपू बनाने का पाउडर मिला
इनके पास से विभिन्न कम्पनी के शैम्पू का खाली डिब्बा-225 पीस, नकली शैंपू बनाने का पाउडर-14 किलो, खाली गैलन-04, 01 टब में बनाया हुआ 05 लीटर शैम्पू व 4000/- रूपये नगद (कुल 2576 पीस शैंपू ) कूल अनुमानित कीमत लगभग 05 लाख रूपया बताई गई। इसमें मुख्यतः लोरियल कम्पनी का शैंपू -195.5 एमएल- 570 पीस। ट्रेसमी कम्पनी का शैंपू -185 एमएल- 160 पीस। डव कम्पनी का शैंपू – 180 एमएल 490 पीस। क्लीनिक प्लस कम्पनी का शैंपू -175 एमएल- 375 पीस। हेड एंड शोल्डर कम्पनी का शैंपू 180 एमएल- 320 पीस। सनसिल्क कम्पनी का शैंपू 180 एमएल- 260 पीस। पतंजलि कम्पनी का शैंपू – 200 एमएल- 31 पीस मिले।