मुंबई, 18 जुलाई 2025 — मोहित सूरी की म्यूज़िकल रोमांटिक फिल्म Saiyaara आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई और दर्शकों से मिल रहे शानदार रिस्पॉन्स के साथ ही इसके स्टार्स भी चर्चा में हैं। फिल्म से डेब्यू कर रहे Ahaan Panday ने अपनी को-स्टार Aneet Padda के लिए एक खास इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अनीत की तारीफ करते हुए उन्हें ‘स्टारी आइड गर्ल’ कहा है।
Ahaan ने फिल्म रिलीज़ के दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Saiyaara के एक बड़े पोस्टर के सामने खड़ी Aneet की एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में अनीत पिली ड्रेस में मुस्कुराते हुए पोस्टर की तरफ इशारा कर रही हैं। फोटो के साथ Ahaan ने लिखा:
“To the girl in the yellow dress with the universe in her eyes… we have a new star up there now, you’ve made mumma and papa Padda so proud, and you did it all by yourself.”
इसके बाद उन्होंने आगे कहा:
“I hope you’re ready for the world to fall in love with you the way we all did. Thank you for the lessons and for the mentorship, even if you didn’t know you were doing it. Thank you, senior – Thank you starry eyed girl.”
फैन्स और परिवार का मिला प्यार
Ahaan के इस इमोशनल पोस्ट पर उनके फैन्स और परिवार वालों ने ढेर सारा प्यार लुटाया। उनकी मां Deanne Panday ने कमेंट किया, “Love you both, god bless you & congratulations.”
फैन्स भी पीछे नहीं रहे। एक यूज़र ने लिखा, “You’re chemistry is amazing. I’ve seen such an amazing movie after soo long,” जबकि दूसरे ने कमेंट किया, “Starry eyed girl…that’s such a sweet thing to say!!!”
एक यूज़र ने यहां तक पूछ डाला — “TELL ME THEY ARE DATING,” वहीं किसी ने कहा, “Just watched the movie, and I’m never getting over you both.”
Mohit Suri के लिए भी लिखा था दिल छू लेने वाला मैसेज
Ahaan ने कुछ दिन पहले Saiyaara के निर्देशक Mohit Suri के लिए भी एक इमोशनल पोस्ट लिखा था। उन्होंने बताया कि कैसे Mohit की फिल्में उनकी ज़िंदगी का हिस्सा रही हैं:
“You might’ve met me a year ago, but the truth is, I met you long before that. I met you through the stereo system in my car, with my grandmother, when we’d go pick up cassettes of every one of your films… Mohit Suri, you defined my childhood in ways you couldn’t imagine. And maybe somewhere, in some universe, my grandmother is buying a cassette of Saiyaara today.”
Saiyaara: एक जबरदस्त लॉन्च
Saiyaara को Yash Raj Films ने प्रोड्यूस किया है और इसमें Ahaan Panday और Aneet Padda की रोमांटिक जोड़ी को पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर देखा जा रहा है। फिल्म की कहानी दो प्रेमियों की है जो प्यार, दर्द और रिश्तों की उलझनों से जूझते हुए अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश करते हैं।
रिलीज से पहले ही फिल्म ने ₹2 करोड़ से ज्यादा की एडवांस बुकिंग कर ली थी, और अब सोशल मीडिया पर इसके स्टार्स की केमिस्ट्री और परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हो रही है।
Ahaan और Aneet की जोड़ी ना सिर्फ ऑन-स्क्रीन बल्कि ऑफ-स्क्रीन भी दर्शकों का दिल जीत रही है। क्या यही है बॉलीवुड की अगली सुपरहिट जोड़ी?