ब्रेकअप के बाद सदमे में एक्टर! रातों-रात एडमिट हुए हॉस्पिटल, बोले- “मैं अभी भी सिंगल हूं”

2 Min Read
अंकित गुप्ता, प्रियंका चाहर चौधरी (फोटो सोर्स: @6_ankitgupta)
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें Join Now

टीवी सीरियल उड़ारिया से लोकप्रिय हुए अभिनेता अंकित गुप्ता ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर एक खुलासा किया है, जिसे जानकर उनके प्रशंसक चौंक गए। हाल ही में फिल्ममेकर फराह खान जब अंकित से मिलने उनके घर पहुंचीं, तो बातचीत के दौरान एक्टर ने बताया कि उन्हें हाल ही में पैनिक अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।


😓 अस्पताल में कराना पड़ा एडमिट

फराह खान के साथ बातचीत के दौरान अंकित गुप्ता ने कहा:

“मैंने नॉनवेज खाना छोड़ दिया है। कुछ दिन पहले मुझे गैस्ट्रिक की समस्या हुई थी। उसी समय मुझे पैनिक अटैक आया, और रात में ही मुझे अस्पताल में एडमिट होना पड़ा।”

ये भी पढ़ें:
Saiyaara Box Office Day 1: अहान-अनीत की जोड़ी ने मचाया तहलका, ‘सैयारा’ बनी साल की सबसे बड़ी सरप्राइज हिट!
July 19, 2025

इस पर फराह ने हैरानी जताते हुए पूछा:

“ये कब हुआ? तूने हमें बताया क्यों नहीं? बताना चाहिए था।”


💬 रिलेशनशिप स्टेटस पर क्या बोले अंकित?

बातचीत के दौरान फराह खान ने अंकित से सवाल किया:

ये भी पढ़ें:
Ahaan Panday का भावुक पोस्ट वायरल: कहा Aneet Padda है ‘Starry Eyed Girl’, “तुमने मम्मी-पापा को गर्वित किया और ये सब अकेले किया”
July 18, 2025

“तुम सिंगल हो या नहीं? क्योंकि बिग बॉस के टाइम हम सब कंफ्यूज थे।”

इसके जवाब में अंकित ने मुस्कुराते हुए कहा:

“जब मैं बिग बॉस में गया था, तब सिंगल था… और अभी भी सिंगल हूं। लेकिन मिंगल होने के लिए रेडी हूं।”

इस पर फराह खान भी मुस्कुरा पड़ीं।


👫 प्रियंका के साथ रिश्ते पर अब भी चुप्पी

बिग बॉस 16 में अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी की नज़दीकियां चर्चा का विषय बनी थीं। दोनों की बॉन्डिंग को दर्शकों ने पसंद किया और उन्हें एक कपल के तौर पर देखा जाने लगा। शो के बाद भी दोनों कई बार साथ नजर आए, लेकिन हाल के दिनों में उनके अलग होने की खबरें सामने आईं।

हालांकि अब तक दोनों में से किसी ने भी सार्वजनिक रूप से अपने रिश्ते या ब्रेकअप की पुष्टि नहीं की है।


Share This Article