“मुझे ही पहले कोच की जरूरत है!” — ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले गौतम गंभीर ने बताई वजह, क्यों कहा ऐसा शुभमन गिल पर

2 Min Read
via ANI

25 साल के शुभमन गिल अब भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की कमान दो फॉर्मेट में संभाल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ कठिन टेस्ट सीरीज़ में शानदार कप्तानी दिखाने के बाद अब गिल को वनडे टीम की बागडोर भी दी गई है। इसी बीच गौतम गंभीर ने गिल की कप्तानी की जमकर तारीफ़ करते हुए एक दिलचस्प बयान दिया।

गंभीर बोले — “कोच पहले मुझे चाहिए”

दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब गौतम गंभीर से पूछा गया कि क्या शुभमन गिल को मानसिक मजबूती के लिए किसी कोच की जरूरत है, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “सबसे पहले तो मुझे चाहिए।” उनके इस जवाब पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद लोग भी हंस पड़े।

गंभीर ने कहा कि जब टीम जीत रही होती है, तब माहौल बहुत अच्छा होता है, लेकिन असली टेस्ट तब होता है जब टीम हारती है। उस समय कप्तान को न सिर्फ खुद को बल्कि पूरी टीम को मानसिक रूप से मजबूत रखना पड़ता है।

ये भी पढ़ें:
BGMI 3.9 अपडेट 16 जुलाई को होगा जारी, ट्रांसफॉर्मर्स थीम में दिखेगा Optimus Prime और Megatron का एक्शन
July 16, 2025

गिल की कप्तानी पर गंभीर की तारीफ

गंभीर ने इंग्लैंड के खिलाफ गिल की पहली टेस्ट सीरीज़ की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने पांच मैचों की कठिन सीरीज़ में शानदार नेतृत्व किया और टीम को 2-2 की बराबरी तक पहुंचाया। उन्होंने कहा, “कप्तान की सफलता सिर्फ उसके रन से नहीं, बल्कि उसके फैसलों से मापी जाती है। गिल ने उस दबाव में बेहतरीन निर्णय लिए।”

रोहित-विराट की वापसी से बढ़ेगी चुनौती

अब शुभमन गिल के सामने नई चुनौती यह होगी कि वे टीम के सीनियर खिलाड़ियों—रोहित शर्मा और विराट कोहली—की वापसी के बाद भी उसी तालमेल से कप्तानी करें। दोनों दिग्गज लगभग छह महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा शेड्यूल

  • पहला वनडे: पर्थ – 19 अक्टूबर
  • दूसरा वनडे: एडिलेड – 23 अक्टूबर
  • तीसरा वनडे: मुंबई – 25 अक्टूबर

गिल और गौतम गंभीर बुधवार शाम दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे, जबकि विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत बाकी खिलाड़ी सुबह की फ्लाइट से निकल चुके हैं।

ये भी पढ़ें:
Free Fire MAX कोड्स आज 14 जुलाई: डाइमंड्स, स्किन्स और दमदार रिवॉर्ड्स पाएं बिल्कुल फ्री – तुरंत करें रिडीम!
July 14, 2025

Share This Article