Bigg Boss 19 में बवाल मचाने आ रहे राम कपूर, बबीता जी और फैजल शेख? देखिए कौन-कौन मचाएगा इस बार तहलका!

via Instagram

इंडियन टीवी का सबसे धमाकेदार और पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ 24 अगस्त से शुरू होने जा रहा है और इस बार इसे जियो सिनेमा और कलर्स चैनल पर देखा जा सकेगा। सलमान खान एक बार फिर इस शो को होस्ट करते नजर आएंगे और फैंस के बीच एक्साइटमेंट अपने पीक पर है।

हर साल की तरह इस बार भी सोशल मीडिया पर कंटेस्टेंट्स को लेकर जबरदस्त बज़ बना हुआ है। हालांकि, मेकर्स अभी भी कास्टिंग प्रोसेस में हैं और जल्द ही ऑफिशियल लिस्ट सामने लाने का वादा कर चुके हैं। लेकिन फिलहाल जो नाम सामने आ रहे हैं, वो काफी चौंकाने वाले हैं।

कौन-कौन हो सकता है बिग बॉस 19 का हिस्सा?

इस बार जिन सेलेब्स के नाम चर्चा में हैं, उनमें राम कपूर, मुनमुन दत्ता (बबीता जी), फैजल शेख, अपूर्वा मुखिजा उर्फ द रिबेल किड, पूरब झा, गौतमी कपूर और टीवी स्टार धीरज धूपर जैसे पॉपुलर चेहरे शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:
Saiyaara Box Office Day 1: अहान-अनीत की जोड़ी ने मचाया तहलका, ‘सैयारा’ बनी साल की सबसे बड़ी सरप्राइज हिट!
July 19, 2025

राम कपूर और गौतमी कपूर

टीवी की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक हैं राम और गौतमी कपूर। कुछ समय पहले राम कपूर ने एक वेब सीरीज के मेकर्स पर नाराज़गी जताई थी, जिससे वो काफी सुर्खियों में रहे। वहीं गौतमी ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ऐसे खुलासे किए थे, जो लोगों को चौंका गए। अब अगर ये जोड़ी बिग बॉस के घर में जाती है, तो ड्रामा तो तय है!

धीरज धूपर

‘कुंडली भाग्य’ फेम धीरज धूपर को कौन नहीं जानता! श्रद्धा आर्या संग इनकी ऑन-स्क्रीन जोड़ी हिट रही है। खबरें हैं कि धीरज इस बार बिग बॉस हाउस में एंट्री ले सकते हैं।

मुनमुन दत्ता

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता का नाम भी इस सीजन के लिए सामने आ रहा है। हालांकि अभी तक उनकी तरफ से कोई कन्फर्मेशन नहीं आई है, लेकिन अगर वो शो में आईं, तो फैंस के लिए ये किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।

ये भी पढ़ें:
Ahaan Panday का भावुक पोस्ट वायरल: कहा Aneet Padda है ‘Starry Eyed Girl’, “तुमने मम्मी-पापा को गर्वित किया और ये सब अकेले किया”
July 18, 2025

द रिबेल किड उर्फ अपूर्वा मुखिजा

‘द ट्रेटर्स’ शो में अपने जबरदस्त गेम से सबका दिल जीतने वाले अपूर्वा उर्फ द रिबेल किड भी बिग बॉस 19 में नजर आ सकते हैं। देखना होगा कि क्या वो इस बार भी अपने स्टाइल से गेम पर छा जाएंगी।

फैजल शेख

सोशल मीडिया सेंसेशन फैजल शेख के लिए ये साल काफी इमोशनल रहा, खासकर जन्नत जुबैर से उनके ब्रेकअप के बाद। अब खबर है कि फैजल बिग बॉस में नजर आ सकते हैं, जिससे शो में इमोशन और ड्रामा का जबरदस्त तड़का लग सकता है।

पूरब झा

एक और सोशल मीडिया स्टार पूरब झा भी शो में दिखाई दे सकते हैं। अगर अपूर्वा और पूरब दोनों बिग बॉस हाउस में जाते हैं, तो इनकी केमिस्ट्री और टकराव देखने लायक होंगे।

बिग बॉस 19 की ऑफिशियल लिस्ट आने में अभी थोड़ा वक्त है, लेकिन इन चर्चित नामों ने पहले ही शो को लेकर बज़ बना दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से कौन-कौन सलमान खान के इस रियलिटी ड्रामा का हिस्सा बनते हैं।


अगर आप भी बिग बॉस के दीवाने हैं, तो तैयार हो जाइए इस बार की मस्ती, ड्रामा और तगड़ी टक्कर के लिए!

Share This Article